माइक्रोटेक कॉलेज में इग्नू इंडक्शन मीट का सफल आयोजन, अकादमिक काउंसलरों ने दूर की छात्रों की शंकाएं

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के अध्ययन केंद्र 48012 में रविवार को जनवरी 2025 सत्र के नव प्रवेशित शिक्षार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन माइक्रोटेक कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को इग्नू की शैक्षणिक प्रणाली, असाइनमेंट, परीक्षा प्रक्रिया, और अन्य शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान करना था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यू.एन. त्रिपाठी ने उपस्थित शिक्षार्थियों को इग्नू में शामिल होने की बधाई दी और उन्हें विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 से संरेखित हैं, जो क्रेडिट चॉइस आधारित शिक्षा प्रणाली पर आधारित हैं और उद्योग की मांगों के अनुरूप समय-समय पर अपडेट किए जाते हैं।

vns

डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि इग्नू सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि कई देशों में भी दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से छात्रों को शिक्षित कर रहा है। यह उन छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो नियमित रूप से फेस-टू-फेस मोड में पढ़ाई नहीं कर सकते।

मिश्रित शिक्षा प्रणाली से मिलेगा व्यापक लाभ

उन्होंने इग्नू की मिश्रित शिक्षा प्रणाली के बारे में भी विस्तार से बताया, जिसमें ऑनलाइन कक्षाएं, आमने-सामने (फेस-टू-फेस) कक्षाएं, ट्यूटोरियल्स, रिकॉर्डेड व्याख्यान और अध्ययन केंद्र पर प्रैक्टिकल कक्षाएं शामिल हैं। यह व्यवस्था छात्रों को लचीलापन प्रदान करती है, जिससे वे अपनी सुविधा के अनुसार अध्ययन कर सकते हैं।

vns

इग्नू के अध्ययन केंद्र में मिलेंगी अतिरिक्त सुविधाएं

अध्ययन केंद्र 48012 के समन्वयक जय मंगल सिंह ने बताया कि उनके केंद्र में एमसीए, एमबीए, एम.कॉम, बीसीए, बीबीए, बीकॉम, एमएजेएमसी, पीजीडीसीए, सीबीएस और सीआईटी जैसे विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इग्नू के शिक्षार्थियों को न केवल विषयगत शिक्षा दी जाती है, बल्कि उन्हें व्यक्तित्व विकास, कौशल शिक्षा और प्लेसमेंट सहायता भी प्रदान की जाती है।

कार्यक्रम में कॉलेज के एकेडमिक काउंसलर्स  बृजमोहन श्रीवास्तव, संजय कुमार मिश्रा, जीतेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, शालिनी सिंह, दीक्षा सिंह, निशा सिंह, अब्दुर्रहमान, आशीष कुमार, आकाश कुमार और संजय कुमार सिंह ने छात्रों की पाठ्यक्रम से संबंधित शंकाओं का समाधान किया और उन्हें मार्गदर्शन दिया। इंडक्शन मीट का संचालन दीक्षा सिंह ने किया और अंत में जय मंगल सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

Share this story

News Hub