वन मंत्री संजय शर्मा ने अलवर में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अलवर में शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि, रक्तदान शिविर व जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित
अलवर, 23 मार्च (हि.स.)। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर अलवर स्थित भगत सिंह सर्किल पर अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मंत्री शर्मा ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपने अद्वितीय संघर्ष से स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि इन वीर सपूतों के अतुलनीय बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
वन मंत्री संजय शर्मा ने सूर्य नगर में *रक्तदान महादान फाउंडेशन* द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यह किसी जरूरतमंद की जान बचाने का सबसे श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने युवाओं से शहीद भगत सिंह के आदर्शों को अपनाकर देश की उन्नति में योगदान देने का आह्वान किया।
इसके बाद मंत्री शर्मा ने अलवर के महावर धर्मशाला में *पी.आर. एजेंसी* द्वारा आयोजित व्यापारिक सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में कठूमर विधायक रमेश खींची, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और आमजन उपस्थित रहे।
रविवार को ही मंत्री संजय शर्मा ने अपने निवास पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। पेयजल समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु में सुचारू जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा *कंटीजेंसी फंड* को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये करने की घोषणा के अनुरूप आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत बोरिंगों की ड्रिलिंग सुनिश्चित करने, प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से जल आपूर्ति कराने, पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने और अवैध कनेक्शन हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट कर जल आपूर्ति की व्यवस्था का फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव