वाराणसी : गोवर्धन धाम में होली मिलन समारोह, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मनाई होली की खुशियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना उत्सव

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गोवर्धन पूजा समिति द्वारा नमोघाट स्थित गोवर्धन धाम में भव्य पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन शाम 5 बजे से प्रारंभ हुआ और रात 10 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल जी यादव एवं समिति अध्यक्ष विनोद यादव 'गप्पू' द्वारा श्री गोवर्धनधारी के विधि-विधान से पूजन-अर्चन एवं गुलाल अर्पण के साथ किया गया। इसके पश्चात, श्रद्धालुओं और समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

vns

पूरे गोवर्धन धाम में श्रीकृष्ण के भजनों एवं होली गीतों की धुन गूंजती रही, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग झूमते नजर आए। लोग फूलों एवं रंगों की होली खेलते रहे और श्रीकृष्ण भक्ति में लीन होकर नृत्य किया। समारोह के दौरान गोवर्धन पूजा समिति द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका "गोवर्धनधारी स्मारिका" का भव्य विमोचन किया गया। इसका विमोचन ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल जी यादव एवं वरिष्ठ सदस्य, पूर्व एमएलसी डॉ. शिवनाथ यादव के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके बाद, उपस्थित लोगों को स्मारिका वितरित की गई।

vns

कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के संयोजक राजेश यादव, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य इं. अशोक यादव के साथ ही अमरदेव यादव, मुन्ना लाल यादव, ई. गणेश प्रसाद यादव, मनोज यादव, अशोक यादव, कैलाश यादव, भाला यादव, पवन यादव, संदीप यादव, अभय स्वाभिमानी, कमलेश यादव (एड.), रमेश यादव, बसंद यादव, राजकुमार यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन भव्य भजन संध्या एवं आरती के साथ हुआ।

vns

vns

vns

vns

vns

Share this story

News Hub