ग्वालियर: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

ग्वालियर, 23 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साेमवार, 24 मार्च को ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। सिंधिया इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 24 मार्च को प्रात: 10.30 बजे विजयाराजे शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरार के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे और विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से कल्याणी-छीमक होते हुए अपरान्ह 1.15 बजे भितरवार पहुंचेंगे और वहां पर भितरवार व डबरा क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सिंधिया इस कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से कोटेश्वर पैलेस गार्डन पहुंचकर होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा