विधान परिषद समिति के सभापति और सदस्य ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन

- रविवार को होगी अहम बैठक
मीरजापुर, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद समिति के सभापति बृजेश सिंह उर्फ प्रिंशु और सदस्य डॉ. जयपाल सिंह ने शनिवार शाम मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन-पूजन किया। वे पुरानी वीआईपी मार्ग से होते हुए मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से चरण पूजन किया।
सभापति बृजेश सिंह ने बताया कि समिति का मुख्य कार्य विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, नगर निकाय और जिला पंचायत के अंतर्गत होने वाली अनियमितताओं पर अंकुश लगाना है। इसी क्रम में रविवार को इन सभी विभागों के साथ अहम बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में विकास कार्यों, अनियमितताओं और शिकायतों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन बिंदुओं की जानकारी पहले ही जिला प्रशासन को भेजी जा चुकी है। बैठक सुबह 11 बजे प्रस्तावित है।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, उप जिलाधिकारी गुलाबचंद सहित विकास प्राधिकरण, नगर पालिका और जिला पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे।
हर घर नल योजना पर चर्चा
हर घर नल योजना को लेकर सभापति ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे सबसे पहले बुंदेलखंड में लागू किया गया था। वहां इस योजना ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है और हर घर में पानी पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश में भी विभाग इस योजना पर लगातार काम कर रहा है और अगले तीन-चार महीनों में सभी घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है।
सड़कों की स्थिति पर प्रतिक्रिया
नगर की खस्ताहाल सड़कों के सवाल पर सभापति बृजेश सिंह ने कहा कि वे अभी तक मिर्जापुर का व्यापक भ्रमण नहीं कर पाए हैं, लेकिन सरकार पूरे उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए लगातार काम कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा