सरकार ने आठ साल हर क्षेत्र में काम किया, जनता अनुभव कर रही है : ए के शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
सरकार ने आठ साल हर क्षेत्र में काम किया, जनता अनुभव कर रही है : ए के शर्मा


सरकार ने आठ साल हर क्षेत्र में काम किया, जनता अनुभव कर रही है : ए के शर्मा


जौनपुर, 26 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को जौनपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा किया। साथ ही प्रेक्षागृह में लगी विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया।

पत्रकारों से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमन करता हूं। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से ये संभव हुआ है कि हम यूपी में स्थिर, सुरक्षित, शांतिपूर्ण शासन और चारों तरफ प्रगति वाला वातावरण दे पा रहे हैं। सरकार के आठ साल के कार्यकाल में हर क्षेत्र में काम हुआ है। राज्य की जनता इसका अनुभव कर रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को फिर से बधाई देते हुए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अंत में पूरे आठ वर्ष के कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाया। जिसमें कृषि, स्वास्थ, शिक्षा और जनता की अन्य मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर उन्होंने सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर जारी पुस्तक का विमोचन भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story

News Hub