कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने कटरा स्थित नंद आश्रम में ध्यान कक्ष का उद्घाटन किया
कटरा , 25 मार्च (हि.स.)। कटरा के समीपवर्ती गांव दादुरा (पंथेल) में स्थित नंद बाबा आश्रम में शांत एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने एक भव्य कार्यक्रम में रमण महर्षि ध्यान कक्ष का उद्घाटन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। उन्होंने भगवान शिव के शिवलिंग की पूजा करने के अलावा वहां एक बिल्व वृक्ष भी लगाया।
इस अवसर पर प्रवचन करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरि जी ने सनातन धर्म और अध्यात्म के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत नंद बाबा ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत सकारात्मक बात है कि लोग बड़े पैमाने पर सनातन धर्म की शिक्षाओं की ओर बढ़ रहे हैं और इसका ताजा उदाहरण हाल ही में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला है जिसमें लोगों की भागीदारी अपेक्षा से कहीं अधिक रही और सभी आयु वर्ग, जाति, धर्म और रंग के लोग इसमें शामिल हुए। नंद बाबा ट्रस्ट के प्रमुख कीर्ति कुमार खजूरिया ने कहा कि इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में अध्यात्म का प्रसार करना है जो वास्तविक कर्तव्यों से दूर जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें भगवान द्वारा मानव रूप में आशीर्वाद दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह आश्रम 1921 में अस्तित्व में आया और बाबा जगन्नाथ जी महाराज इसके संस्थापक थे और तब से आध्यात्मिक और सामाजिक कार्य कर रहे हैं। कैलाख ज्योति एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहित शास्त्री ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि ध्यान मन और आत्मा को शुद्ध रखता है तथा कहा कि नंद बाबा आश्रम में इस ध्यान हॉल के निर्माण से इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ा है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता