नगर निगम मंडी का 5वां बजट : महापौर वीरेंद्र भटट ने पेश किया 82 करोड़, 70 लाख 97 हजार का बजट
मंडी, 25 मार्च (हि.स.)। नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट ने मंगलवार को निगम का पांचवां और अपना दूसरा महत्वकांक्षी बजट जो 82 करोड़, 70 लाख 97 हजार का है पेश किया। महापौर वीरेंद्र भट्ट अपना और नगर निगम का बजट पेश करने के लिए पुरानी मंडी स्थित घर से बुलेट बाइक पर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। सदन में जाने से पहले मेयर ने नगर निगम के पार्षद और मनोनीत पार्षदों के साथ कुछ देर के लिए मंत्रणा करने के बाद सदन में बजट पेश करने के लिए पहुंचे। मेयर ने प्रस्तावित बजट में वित्तीय वर्ष 2025-26 में निगम को अपने स्त्रोतों से 12 करोड़ 73 लाख 41 हजार और केंद्रीय वित आयोग, राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप व और विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत अनुदान से 34 करोड़ 55 लाख 40 हजार रुपए की आय प्रस्तावित है। करीब 35 करोड़ 42 लाख 16 हजार की राशि पूर्व बजट वर्ष की शेष है।
आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कुल 82 करोड़ 70 लाख 97 हजार का बजट प्रस्तावित पेश किया। नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित राजस्व प्राप्तियां 12 करोड़ 73 लाख 41 हजार रुपए, पूंजीगत प्राप्तियां में 34 करोड़ 55 लाख 40 हजार, राजस्व व्यय में 12 करोड़ 64 लाख 28 हजार और पूंजीगत व्यय में 34 करोड़ 36 लाख 27 हजार का अनुमान लगाया गया है। मुख्यमंत्री शहरी आजिविका गारंटी योजना के तहत इस वर्ष शहरी गरीब परिवारों को लगभग 150 लोगों को 120 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाना संभावित है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में आगामी वित्त वर्ष में भी तकरीबन 400 अावेदन केंद्र सरकार को भेजने व स्वीकृत करवाने का प्रस्ताव बजट में किया गया। किसी भी नशेड़ी व्यक्ति की चपेट मे आने से बचाने के लिए निगरानी के उद्देश्य से बजट में एक लाख की धनराशि का प्रावधान।
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) पर 4 लाख रुपए का प्रावधान। आगामी वितीय वर्ष 2025-26 में रैन बसेरे की क्षमता को बढाकर नगर निगम की आय में लगभग एक लाख तक वृद्धि होने संभावना। बजट में प्राकृतिक आपदाओं की परिस्थितियों से निपटने के लिए के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान। शौचालय रखरखाव/निर्माण के लिए इस वित्तीय वर्ष में 50 लाख रुपए की मांग सरकार से की जाएगी। सफाई व्यवस्था पर इस वर्ष में इस मद में 7 करोड़ रुपए प्रावधान किया गया है। वर्तमान में उचित स्थान जिसकी ऐतिहासिक वैल्यू हो उनको बुक कैफे में परिवर्तित किया। नगर निगम द्वारा युवाओं को कौशल विकास योजनाओं की निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने 3 लाख रुपए का प्रावधान और फोरलेन के नजदीक व नए सम्मिलित क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
मेयर ने बताया क नगर निगम मंडी में सम्मिलित नए क्षेत्रों में विकास कार्याें व अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए 10 करोड़ रुपए तथा पार्किंग के लिए 1 करोड़ रुपए कि सरकार से अतिरिक्त मांग की जाएगी। इस वर्ष में समय-समय पर नगर निगम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने स्तर पर तथा विभागीय स्तर पर आयोजित किए गए तथा आगामी वर्ष के लिए भी 10 लाख रूपए की राशि शिक्षा भ्रमण, प्रशिक्षण व ज्ञानवर्धन हेतु प्रस्तावित किए गए हैं। स्वरोजगारों के अवसरों को सृजित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत नगर के बेरोजगार युवक-युवतियों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए सस्ते ब्याज पर आगामी वित्तीय वर्ष में भी 2 करोड़ रुपए तक के ऋण बाटने की संभावना बजट में रखी गई।
उन्होंने बताया कि मंडी नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सभी संपत्तियों का ब्यौरा भी उपलब्ध हो जाएगा तथा इससे निगम के गृहकर से आमदनी में लगभग 33 प्रतिशत आय में बढ़ोतरी की संभावना। नगर निगम व नए सम्मिलित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटस व सोलर लाइट लगाना प्रस्तावित हैं जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अतिरिक्त वार्डो मे जहां छोटी गलियां हैं। वहं पर भी स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 50 लाख की धनराशि का बजट में प्रावधान रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा