शिवसेना की धार्मिक स्थलों के करीब व नवरात्रों के दौरान मांस बिक्री पर रोक की मांग
पुरमंडल , 25 मार्च (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने जम्मू के पुरमंडल-उत्तरवाहिनी तीर्थ स्थलों के निकट मंडल गांव समेत अन्य हिन्दू धार्मिक स्थलों के करीब खुली मांस की दुकानों को तत्काल प्रभाव सथाई तौर पर बंद करने तथा पावन नवरात्रों के दौरान मीट की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी करने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि धार्मिक स्थलों के निकट मांस बिक्री से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंचती है। जम्मू शहर से करीब 39 किलोमीटर दूरी पर स्थित पुरमंडल-उत्तरवाहिनी तीर्थ स्थल के बीचो-बीच व पवित्र देविका नदी (जिसे गंगा का रूप माना गया है) पर स्थित मंडल गांव में बेनामी मीट-मांस की दुकानें खोल दी गई हैं। दुकानों के बाहर किसी बोर्ड या मालिक का नाम नहीं होना संकेत है कि यहां मांस बेचने के लिए प्रशासन की इजाजत नहीं ली गई होगी।
साहनी ने कहा कि मीट-मास की बिक्री से इलाके के लोगों व श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था आहत हो रही है। जिसपर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। इसके साथ ही 30 मार्च को शुरू हो रहे पावन नवरात्रों के दौरान धार्मिक आस्था आहत न हो मांस की बिक्री को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही मीट विक्रेताओं को धार्मिक आस्था का हवाला देते हुए नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता