बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए कार्य करने का संकल्प लें सभी जनप्रतिनिधि: नायब सैनी


पंचकूला में आयोजित समारोह में शहरी स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने ली शपथ
विकास, पारदर्शिता और सुशासन और हरियाणा प्रदेश की समृद्धि के बनें प्रहरी जनप्रतिनिधि: सैनी
चंडीगढ़, 25 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुरू किये गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरुकता बढ़ाने, स्वच्छता अभियान को गति देने सहित नशे के विरुद्ध चल रहे निर्णायक युद्ध में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मिशन मोड में कार्य करने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री सैनी मंगलवार काे पंचकूला में आयोजित शहरी स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित महापौरों, नगर परिषद व नगरपालिकाओं के अध्यक्षों और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। शहरी स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में यह सिद्ध हो गया है कि प्रदेश के लोग विकास, पारदर्शिता और सुशासन चाहते हैं। सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे शहरों को समृद्ध, स्वच्छ, सुरक्षित, नशा मुक्त और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा सरकार सदैव सहयोग के लिए तैयार रहेगी। शहरों में सरकार के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने का दायित्व आप सभी के कंधों पर है। सभी नवनिर्वाचित मेयर, प्रधान और सदस्यों के नेतृत्व में हरियाणा के शहर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में तेजी से कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा की धरा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया था और इन निकाय चुनाव में हमारी बेटियाें का तय टारगेट से ज्यादा चुनकर आना यह दर्शाता है कि हरियाणा सरकार ने इसे गंभीरता से आगे बढ़ाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के दिए गए स्वच्छता के मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दिशा में भी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि कैसे अपने निगम, नगर पालिका और नगर परिषद को स्वच्छ रखना है। सभी संकल्प लें कि उनकी नगरपालिका, नगर परिषद और नगर निगम स्वच्छता में नंबर वन बनें। प्रधानमंत्री के स्वच्छता के मिशन को आगे बढ़ाते हुए इसे गति देने का दायित्व आपके कंधों पर है। जिस प्रकार स्वच्छता में आज इंदौर का उदाहरण दिया जाता है, कल हरियाणा का नाम स्वच्छता में नंबर एक पर आए।
उन्होंने सभी से आग्रह किया आपके वार्ड या क्षेत्र में अगर कहीं भी नशा बिकता है इसकी सूचना मानस पोर्टल पर अवश्य दें ताकि नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों पर नकेल कस्ते हुए युवा पीढ़ी को इस बुराई से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार वे प्रदेश के 2 करोड़ 80 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसी प्रकार लोकतंत्र में जनता ने आपको अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनकर भेजा है। इसलिए छोटी सरकार के सभी प्रतिनिधि विकास कार्यों को बिना भेदभाव के धरातल पर उतारने का काम करें।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, राज्य के परिवहन मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, सेवा मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम, कालका की विधायिका शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, मेयर कुलभूषण गोयल, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा