सोनीपत पुलिस ने दुकानदार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

सोनीपत, 25 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
जिले के खरखौदा थाना पुलिस ने दुकानदार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मंगलवार
को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में हुई, जो उत्तर
प्रदेश के कुशीनगर जिले का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां
से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
यह मामला
21 मार्च को सामने आया, जब मृतक दुकानदार बालकिशन के बेटे गौरव ने थाना खरखौदा में
शिकायत दर्ज की। गौरव ने बताया कि उनके पिता 20 मार्च को दोपहर के बाद स्कूटी लेकर
घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। उनका मोबाइल भी बंद था। परिवार ने
उन्हें खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में पुलिस जांच में पता
चला कि बालकिशन की हत्या कर दी गई और उनका शव गोपालपुर मार्ग पर बावरिया मंदिर के पास
पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना
खरखौदा के निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में सौरभ और एएसआई वेदपाल की टीम ने त्वरित
कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राजकुमार को धर दबोचा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी
से पूछताछ जारी है, ताकि हत्या के पीछे के कारणों और घटना की पूरी सच्चाई का खुलासा
हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना