क्लर्क भर्ती पोस्ट कोड-962 का फाइनल रिजल्ट घोषित
Mar 25, 2025, 19:33 IST
WhatsApp Channel
Join Now
हमीरपुर , 25 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने क्लर्क के 82 पदों के लिए पोस्ट कोड-962 के तहत ली गई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। एचपीआरसीए के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि क्लर्क पोस्ट कोड-962 के लिए चयनित कुल 81 उम्मीदवारों की सूची अंकों सहित आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अदालत में लंबित केस एवं इसकी जांच के चलते एक पद को फिलहाल खाली रखा गया है। डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां भी अदालत के फैसले एवं जांच के परिणाम पर निर्भर करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला