गबन में गर्दन फंसती देख प्रधान ने शुरू कराया निर्माण, बीडीओ ने रुकवाया

WhatsApp Channel Join Now
गबन में गर्दन फंसती देख प्रधान ने शुरू कराया निर्माण, बीडीओ ने रुकवाया


--जांच में प्रधान पर साबित हो चुका है गबन, उच्च न्यायालय में लम्बित है याचिका

हमीरपुर, 26 मार्च (हि.स.)। गबन में फंसे ग्राम प्रधान ने जांच में बचने के उद्देश्य से बुधवार को रोक के बावजूद अचानक सीसी मार्ग का निर्माण शुरू करा दिया। ग्राम विकास अधिकारी के मना करने पर प्रधान ने पुत्रों एवं साथियों के साथ मिलकर सचिव से अभद्रता की और कहा कि कार्य बंद नहीं होगा। इसकी सूचना शिकायतकर्ता रमेश निषाद ने मुख्य विकास अधिकारी को दी। मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ सुमेरपुर को मौके पर भेजा। बीडीओ ने पुलिस बल बुलाकर कार्य ठप करा दिया और कार्य नहीं करने की सख्त हिदायत दी है।

बड़ागांव निवासी रमेश निषाद ने ग्राम प्रधान हरदौल निषाद पर आरोप लगाया था कि प्रधान ने बगैर कार्य कराए धन का आहरण कर गबन कर लिया है। शिकायत पर दो सदस्यीय टीम ने जांच करके प्रधान को दोषी पाकर 6.56 लाख गबन की पुष्टि की थी। शिकायतकर्ता ने प्रधान के खिलाफ उच्च न्यायालय में रिट दाखिल कर रखी है। यह विचाराधीन है।

जिलाधिकारी ने दोबारा जांच के आदेश कर रखे हैं। चार कार्यों की जांच चल रही है। बुधवार को ग्राम प्रधान हरदौल निषाद ने रामविशाल के दरवाजे से शिवराम के दरवाजे तक बनने वाले सीसी मार्ग पर निर्माण शुरू करा दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पंचायत सचिव बालेश्वर द्विवेदी को दी। सूचना पर बालेश्वर द्विवेदी मौके पर पहुंचे और प्रधान से कार्य ठप करने को कहा। इस पर प्रधान अपने पुत्रों एवं साथियों के साथ मिलकर सचिव से भिड़ गया। सचिव ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। बीडीओ ने प्रधान को कार्य न करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूर्ण नहीं हो जाती है और उच्च न्यायालय के वाद का निस्तारण नहीं हो जाता है। तब तक कार्य नहीं होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story

News Hub