राजौरी के कोटरंका में शारदा माता मंदिर की पवित्र छड़ी यात्रा निकाली गई

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 30 मार्च (हि.स.)। नवरात्रि के प्रथम दिन, राजौरी जिले के कोटरंका के ऊपरी क्षेत्रों में स्थित प्राचीन शारदा माता मंदिर की पवित्र छड़ी यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक स्थल को स्थानीय लोग अत्यंत श्रद्धा के साथ पूजते हैं, जो सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है। धार, सकरी, पीरी और अन्य दूरस्थ गांवों के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में भाग लिया, जो रविवार सुबह पीरी गांव से शुरू हुई। भक्तों को 15 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई करने के बाद दोपहर तक मंदिर पहुंचे और शाम तक वापस लौटे। यह क्षेत्र पूर्व में आतंक प्रभावित रहा है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की टीमें यात्रा में शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story

News Hub