नाहन के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर कालीस्थान में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

WhatsApp Channel Join Now
नाहन के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर कालीस्थान में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


नाहन, 30 मार्च (हि.स.)। रविवार से चैत्र नवरात्र आरम्भ हो गए हैं जिसपर मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है। लोग बड़े श्रद्धा भाव से माता दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे हैं। चैत्र नवरात्रों पर नाहन के ऐतिहासिक मंदिर कालीस्थान में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और लोग बड़े शांत भाव से माता के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। यह मंदिर रियासत काल में बनाया गया था और यहां माता काली पिंडी रूप में विराजमान हैं। इस मंदिर की बड़ी मान्यता है और जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं।

मन्दिर कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के बेहतर प्रबंध किये हैं ताकि लोग आसानी से माता के दर्शन कर सकें।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष योगेश गुप्ता ने बताया कि नवरात्रों को लेकर मंदिर में

बेहतरीन प्रबंध किये गए हैं मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया है ताकि सभी लोग माता के दर्शन कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub