शिव की नगरी में शक्ति की आराधना, मां कुष्मांडा के दरबार में उमड़ी आस्था की भीड़, दर्शन पाकर निहाल हुए भक्त

वाराणसी। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन के प्रसिद्ध दुर्गा कुंड मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा, जहां भक्तों ने मां कुष्मांडा का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सड़क पर मंदिर से 200 मीटर तक लाइन लगी रही।
दुर्गा कुंड मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग की गई है, ताकि सुचारू रूप से दर्शन हो सकें। इसके अलावा, तेज धूप से बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था भी की गई है।
भेलूपुर के एसीपी डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि पुलिस विभाग, मंदिर महंत और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर पिछले वर्षों की चुनौतियों पर चर्चा की गई। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें सादे वर्दी में क्राइम टीम भी मौजूद रहेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्र का व्रत करने से देवी की कृपा प्राप्त होती है। चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल को रामनवमी के साथ समाप्त होगा। इस दौरान वाराणसी के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा।