ब्यावर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: माता-पिता और बेटे की मौत, सात घायल

WhatsApp Channel Join Now
ब्यावर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: माता-पिता और बेटे की मौत, सात घायल


ब्यावर, 30 मार्च (हि.स.)। नाडोल स्थित आशापुरा माता के दर्शन के लिए निकले परिवार की इनोवा कार हाईवे पर अचानक जानवर के सामने आ जाने से पलट गई। इस हादसे में माता-पिता और उनके छह वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसा रविवार सुबह ब्यावर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) पर जवाजा थाना क्षेत्र के सरवीना चौराहे के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। कार में सवार लोग सड़क पर गिर गए। धमाके जैसी तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

जवाजा थानाधिकारी महादेव गुर्जर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इनोवा कार पेट्रोल पंप से करीब 50 मीटर आगे पलटी हुई थी। उसमें कुल 10 लोग सवार थे। हादसे में यशमीत (6), पुखराज कुमावत (42) और उनकी पत्नी पूजा (38) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल पुखराज की मां मंजू देवी (60) और ममेरे भाई की पत्नी मधुबाला को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, अन्य घायलों कविता (28), प्रज्वल (5), लक्षित (11), राजेंद्र (30) और कनिका (13) का इलाज ब्यावर के अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक कार पुखराज कुमावत चला रहे थे। वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ सुबह 7:30 बजे आशापुरा माता के दर्शन के लिए घर से निकले थे। हादसा ब्यावर से करीब 14 किलोमीटर दूर हुआ, जब सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया। गाड़ी को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में छह साल के यशमीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां पूजा ने अजमेर ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं पिता पुखराज की मौत इलाज के दौरान हुई। जवाजा एसएचओ ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में कार के सामने अचानक जानवर आ जाने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

Share this story

News Hub