यमुनानगर: निगम कर्मियाें ने अगली बैठक तक स्थगित किया मंत्री का घेराव
यमुनानगर, 30 मार्च (हि.स.)। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा शाखा हरियाणा और अग्निशमन कर्मचारी यूनियन के आंदोलन के दबाव में बैठक का निमंत्रण मिलने के बाद अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन द्वारा आपदा प्रबंधन एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय एवं आवास फरीदाबाद पर किए जाने वाले घेराव को 4 अप्रैल तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
रविवार को प्रेस को जानकारी देते हुए हरियाणा अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान राजेंद्र सिन्द व मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज ने बताया कि संघ को महानिदेशक अग्नि शमन सेवाएं एवं आपदा प्रबंधन हरियाणा द्वारा निमंत्रण मिलने के बाद घेराव के कार्यक्रम को 4 अप्रैल तक स्थगित करने का ऐलान करते हुए इसको आंदोलन की जीत बताया।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बैठक के बाद बैठक की समीक्षा की जाएगी। यदि बैठक में अग्निशमन कर्मचारियों की मांगों का समाधान सरकार ने नहीं किया तो आगामी आंदोलन की घोषणा चंडीगढ़ से ही की जाएगी। हमारी मुख्य मांगे है कि अग्निश्मन विभाग को दोबारा नगरपालिका में समायोजित किया जाए। सभी कच्चे दमकल कर्मचारियों को पक्का करने, जोखिम भत्ता प्रतिमाह 5000 रुपये देने, एनपीएस की समाप्त करके पुरानी पेंशन बहाल करने, कच्चे कर्मचारियों को समान काम समान वेतन देने,नियमित दमकल कर्मचारियों को बिना शर्त प्रमोशन व एसीपी का लाभ देने आदि से संबंधित है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार अवश्य ही आगामी बैठक में उनकी मांगों का समाधान करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग