गब्बर पंचायत, बु़द्धल में बड़ा अग्निकांड होने से टला
जम्मू,, 30 मार्च (हि.स.)। गब्बर पंचायत, बुद्धल में एक बड़ा अग्निकांड टल गया, जब एक घर की रसोई में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने एकजुटता और सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और पानी के बर्तनों से आग पर काबू पा लिया। हालांकि, फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाई, क्योंकि बुद्धल से गब्बर तक 8 किलोमीटर लंबी सड़क की खराब स्थिति के कारण वाहन को देरी हुई। इसके बावजूद, दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग को बुझाने में सफलता पाई, जिससे कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। आग स्वर्गीय मोहम्मद रफीक के पुत्र मोहम्मद शोकत के घर में लगी, जिससे आर्थिक नुकसान हुआ, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की साहसिक और त्वरित प्रतिक्रिया ने एक बड़े हादसे को टलने में मदद की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता