दूधिया को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

WhatsApp Channel Join Now
दूधिया को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौत


जालौन, 30 मार्च (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र के कुइया रोड पर रविवार की सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक नंबर MP, 09HH5940 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-बाइक से दूध उठाने जा रहे दूधिया की दीनदयाल अग्रवाल निवासी तुलसी नगर की मौत हो गई।

बता दें कि, मृतक व्यक्ति दूध बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था और अपना पूरा घर चलाता था। वहीं रोज की भांति आज भी वह दूध उठाने गांव जा रहा था। तभी अचानक कुइया रोड पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने जो रदार टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक एवं ट्रक को पकड़ कर चौकी पर खड़ा कर दिया है। परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story