सनातनी नववर्ष पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जारी किया संदेश, पंचांग का हुआ विमोचन

वाराणसी। सनातन नववर्ष के शुभ अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने पूरे विश्व के सनातन धर्मावलंबियों के लिए नववर्ष संदेश जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने सनातनी पंचांग का विमोचन किया और वार्षिक फलादेश का वाचन भी किया।
शंकराचार्य महाराज ने वाराणसी के केदारघाट के समीप स्थित शंकराचार्य घाट पर प्रतिदिन आयोजित होने वाले प्रातः मंगलमय कार्यक्रम के वार्षिकोत्सव पर विशेष अनुष्ठान संपन्न किया। इस अवसर पर ज्योतिर्मठ की वार्षिक कार्ययोजना पर भी प्रकाश डाला गया।
परमधर्माधीश शंकराचार्य जी ने अपने संदेश में गौसंरक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए गौमाता के प्राणों की रक्षा के लिए तैयार की गई विशेष गौनीति का खुलासा किया। उन्होंने गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए सनातनधर्मियों से संगठित प्रयास करने का आह्वान किया।