नवरात्रि के मद्देनजर जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर विशेष प्रबंध
जम्मू,, 30 मार्च (हि.स.)। आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं और जम्मू मंदिरों का शहर होने के साथ-साथ मां वैष्णो देवी मंदिर का प्रवेशद्वार भी है, इसलिए इस दौरान जम्मू और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ होने का अनुमान है जिसको ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिससे इन स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े और रेलयात्रियों को यात्रा का अच्छा अनुभव मिल सके। जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल ने जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर नवरात्र की भीड़ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए विशेष इंतजामों की रूपरेखा तैयार कि है।
यात्रियों की सहायता के लिए दोनों स्टेशनों पर हेल्पडेस्क की तैनाती की गई हाई, यात्रियों के अच्छे यात्रा अनुभव के लिए साफ-सफाई की निगरानी की जा रही है। स्टेशन पर किसी भी तरह की भीड़ जमा होने से बचने के लिए सुरक्षा के खास प्रबंध भी किए गए है। नवरात्रि पर्व को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटडा स्टेशन से स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया गया है और साथ में खान पान के स्टॉलओं को भी चेक किया जा रहा इया है और कड़े निर्देश जारी किए गए है कि यदि कोई भी यात्रियों से ओवर चार्जिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ में यात्रियों के लिए 24 घंटे रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी उपलब्ध है जिससे यात्रियों को काफी राहत मिल रही है। आरपीएफ, जीआरपी और टिकट चेकिंग स्टाफ प्लेटफार्म पर निगरानी बनाए हुए हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल भी स्वयं स्टेशन की निगरानी कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता