आईबी महाविद्यालय के विद्यार्थी हुए भारतीय संस्कृति से हुए रूबरू

पानीपत, 30 मार्च (हि.स.)। पानीपत के आईबी. महाविद्यालय में वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग द्वारा मेरा गांव मेरा देश के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों को इस तरह के भ्रमण में भागीदारी लेने के लिए प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के छात्रों के लिए बेहद सहायक है इन गतिविधियों से जो संदेश मिलते है वह हमारी जिंदगी में बड़े बदलाव ला सकते है, हमारी सोच बड़ी बना सकते है। उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ उन्हें अपने प्रदेश की संस्कृति से अवगत करवाना भी है।
वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने कहा कि अगर हमें अपना संपूर्ण विकास करना है तो शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भी योगदान करना चाहिए। शिक्षण भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों को बौद्धिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता है।
ऐसे स्थानों पर घूमने से न सिर्फ ज्ञान की वृद्धि होती है बल्कि मानसिक रूपसे भी व्यक्ति को तंदुरुस्त बनाती है। मेरा गांव मेरा देश में प्रदेश की संस्कृति से रूबरू होते हुए विद्यार्थियों ने ऊंट की सवारी, लोकनृत्य, नौका विहार, जिपलाइनिंग और कठपुतली शो का आनंद लिया गया। यहां विद्यार्थियों के द्वारा मेहंदी की कला सीखने का भी आनंद लिया गया। इस भ्रमण को सफलबनाने में सुश्री राजेश, रूहानी, साक्षी, करुणा, निशा, रीना, रुचिका , आकांक्षा, जागृति , निशा गोयल, हिमानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा