पूर्व सांसद अभिनेत्री जया प्रदा ने अपने भाई की अस्थियों को गंगा में किया विसर्जित

WhatsApp Channel Join Now


- अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाई की एक तस्वीर जारी कर बड़े भाई के निधन की दी जानकारी

वाराणसी, 26 मार्च (हि.स.)। पूर्व सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा ने अपने बड़े भाई राजू बाबू की अस्थियों को बुधवार को वाराणसी में गंगा नदी की पवित्र धारा में विसर्जित किया। यह भावुक पल मणिकर्णिका घाट के समीप हुआ, जहां जया प्रदा ने नम आंखों के साथ अपने भाई को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले, वह अस्सी घाट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रों के बीच ब्राह्मणों ने अस्थियों के विसर्जन से पूर्व पूजा-अर्चना कराई। इस दौरान जया प्रदा सफेद सूट और दुपट्टे में सादगी से नजर आईं।

अपने भाई के निधन से गहरे दुखी जया प्रदा के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। पूजा-अर्चना के बाद, अभिनेत्री और उनके परिवार के सदस्य नाव में सवार होकर मणिकर्णिका घाट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने भाई की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया।

ज्ञात हो कि जया प्रदा के बड़े भाई, अभिनेता और फिल्म निर्माता राजा बाबू का हाल ही में हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी को हैदराबाद में हुआ था। जया प्रदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बड़े भाई की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, गहरे दुख के साथ मैं आपको अपने बड़े भाई श्री राजा बाबू के निधन की सूचना दे रही हूं। आज (27 फरवरी) दोपहर 3:26 बजे (हैदराबाद) उन्होंने अंतिम सांस ली। कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub