रेवाड़ीः स्वास्थ्य मंत्री ने किया दो करोड़ लागत की विकास कार्यों का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ीः स्वास्थ्य मंत्री ने किया दो करोड़ लागत की विकास कार्यों का उद्घाटन


-शहीदों की वीर भूमि में जन्म लेने पर नाजः आरती सिंह राव

रेवाड़ी, 30 मार्च (हि.स.)। शहीद परिवारों के सदस्यों को सम्मानित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कोसली हलके के अनेक शूरवीरों ने अपने प्राण भारत मां की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिए। हमें सदा उन पर गर्व रहेगा। उन्हें नाज है कि उनका जन्म इस वीर भूमि में हुआ। मंत्री आरती सिंह राव रविवार को जाटूसाना पंचायत समिति द्वारा आयोजित शहीद परिवार सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की जनता ने हमेशा से उनके परिवार का साथ दिया है और उसी की बदौलत उन्हें अपने क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने पंचायत समिति जाटूसाना की तरफ से रखी गई मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार दक्षिण हरियाणा के विकास के प्रति दृढ़ निश्चय से काम कर रही है।

मंत्री आरती सिंह राव ने जाटुसाना ब्लॉक में शहीद स्मारक सहित दो करोड़ दस लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग तथा जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान एवं चिकित्सा जांच शिविर का भी स्वास्थ्य मंत्री ने शुभारंभ किया। कोसली के विधायक अनिल कुमार यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मंत्री आरती सिंह राव की अगुवाई में हरियाणा की जनहितैषी सरकार बगैर किसी भेदभाव के सभी हलकों का समान रूप से विकास कर रही है। उनको पूरा विश्वास है कि विकास के मामले में जाटूसाना और कोसली का इलाका पीछे नहीं रहेगा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने विधायक अनिल कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, पंचायत समिति चेयरमैन सरोज कुमारी व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण देखा। मंत्री आरती राव ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की बातों का अनुसरण करते हुए वर्षा जल का संचय करना चाहिए। पानी मानव जीवन के लिए सबसे अनमोल तत्व है। इस मौके पर एसडीएम विजय कुमार यादव, सीएमओ डा. नरेंद्र दहिया, बीडीपीओ कविता, जाटूसाना पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन बिक्रम सिंह, नाहड़ ब्लाक समिति के चेयरमैन दुष्यंत सिंह, डहीना चेयरमैन कर्मपाल यादव आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story

News Hub