सोनीपत में मजदूर को कार ने रौंदा, मौत
सोनीपत, 30 मार्च (हि.स.)। सोनीपत के गांव महलाना के श्मशान घाट के पास एक तेज रफ्तार
कार ने बिहार के मजदूर को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर की अस्पताल
में मौत हो गई, कार चालक अभी फरार है। पुलिस ने सदर थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू
कर दी है।
मानगंज, सुपौल, बिहार निवासी रमेश ने बताया कि वह और उनके
मामा सिधू ऋषि खेतों में मजदूरी करते हैं। 29 मार्च की शाम करीब हम दोनों काम खत्म
करके अपने कमरे की ओर जा रहे थे। जब हम महलाना गांव के श्मशान घाट के पास पहुंचे, तभी
सोनीपत की तरफ से आई एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से मेरे मामा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनके मामा सड़क पर गिर गए और कार चालक
वाहन लेकर भाग गया। एम्बुलेंस को बुलाया और मामा को सरकारी अस्पताल सोनीपत ले गया,
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोनीपत सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीएसआई कमलदीप
की पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है
ताकि कार और चालक की पहचान की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना