रेवाड़ीः नवरात्रि माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना का पर्वः अभिषेक मीणा

-जिलावासियों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं
रेवाड़ी, 30 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने रविवार को जिलावासियों को शक्ति, श्रद्धा और साधना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि सहित हिन्दू नववर्ष (विक्रम संवत) 2082 की शुभकामनाएं देते हुए जिलावासियों के मंगलमय व खुशहाल जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना का पर्व है। यह शक्ति, साहस और संयम का प्रतीक है। माँ भगवती से प्रार्थना है कि वह सभी को स्वस्थ जीवन, अटूट श्रद्धा और ऊर्जा प्रदान करें। उन्होंने जिलावासियों से इस अवसर पर अपने जीवन में सकारात्मकता, नारी सम्मान और समाज सेवा को प्राथमिकता देने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने जिलावासियों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी हो रही है। इस बार हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के रूप में आया है। उन्होंने कहा कि नया साल नई उम्मीदों, अवसरों व खुशियों से भरा होता है, जिसे एक नई शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है। ये समय न केवल व्यक्ति के जीवन बल्कि देश.दुनिया के कार्यों और धार्मिक अनुष्ठानों पर भी असर डालता है। आमतौर पर नववर्ष कुछ पीछे छूटे अवसरों और संभावनाओं को फिर से प्राप्त करने का अवसर होता है, जो सभी के लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला