मुख्तार शाह ने उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
श्रीनगर, 30 मार्च (हि.स.)। ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध व्यवसायी और रॉयल ग्रुप के प्रबंध निदेशक मुख्तार अहमद शाह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों और पूरे मुस्लिम समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में उन्होंने कहा ईद-उल-फितर एक महीने की भक्ति, चिंतन और करुणा के समापन का प्रतीक है। यह जीवन के आशीर्वाद का जश्न मनाने, प्रेम के बंधन को मजबूत करने और एकता और दयालुता की भावना से एक साथ खड़े होने का समय है।
उन्होंने आगे कहा मैं सभी को खासकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह पवित्र अवसर हमारे दिलों को शांति से भर दे, हमारे प्रयासों को सफलता प्रदान करे और हमारे समुदायों में सद्भाव का पोषण करे।
शाह ने लोगों से दया और सामुदायिक देखभाल के माध्यम से ईद की सच्ची भावना को दर्शाने का भी आग्रह किया। हम अपनी खुशी जरूरतमंदों तक पहुंचाएं और ईद की भावना को हमारे दयालुता, सहानुभूति और निस्वार्थ दान के कार्यों में प्रतिबिंबित करें।
यह ऐसे इशारों के माध्यम से है कि हम इस पवित्र उत्सव के वास्तविक सार का सम्मान करते हैं। अल्लाह हम सभी को खुशी, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करे। सभी को ईद मुबारक!
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता