ओलंपिक खिलाड़ियों के नाम पर होगी स्टेडियम की दर्शक दीर्घा, सीडीओ ने किया निरीक्षण, गंदगी देख हुए नाराज 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में दर्शक दीर्घा का नाम ओलंपिक खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाएगा। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने खेल विभाग के अधिकारियों संग स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेडियम के नवनिर्मित दर्शक दीर्घा का नाम ओलंपिक खिलाड़ियों के नाम पर रखने का फैसला लिया गया। स्टेडियम में गंदगी पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और सफाई के निर्देश दिए। 

लालपुर स्टेडियम में बालक-बालिका के लिए अलग-अलग 100-100 बेड का छात्रावास बनकर तैयार है। इसमें फिलहाल एथलेटिक्स, हॉकी और फुटबाल खिलाड़ी रहेंगे। पुराने छात्रावास का प्रयोग मैच ऑफिसियल और बाहर से यहां खेलने आने वाली टीमों को ठहराने में होगा। छात्रावास खुल जाने के बाद दूसरे मंडलों से आने वाली टीमों को स्टेडियम के बाहर नहीं ठहराया जाएगा। 

स्टेडियम में तीन हजार दर्शकों की क्षमता वाली दर्शक दीर्घा का निर्माण कराया गया है। दर्शक दीर्घा की दूसरी तरफ पवेलियन पर काशी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की पेंटिंग बनाई जाएगी। सीडीओ ने छात्रावास को गंदगी से बचाने के लिए कार्यदायी संस्था को प्लास्टिक पेंट कराने को कहा है। हरियाली के लिए पौधारोपण के साथ ही छात्रावास का नामकरण भी देश के नामचीन खिलाड़ियों के नाम पर होगा।

Share this story

News Hub