जींद : चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने की मां शैलपुत्री की पूजा

WhatsApp Channel Join Now
जींद : चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने की मां शैलपुत्री की पूजा


जींद, 30 मार्च (हि.स.)। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने मंदिरों में मां शैलपुत्री की पूजा की। जींद के जयंती मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने कहा कि मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। नवरात्र के अंतिम दिन जयंती देवी मंदिर में जागरण तथा मेले का आयोजन किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के अंदर रेलिंग तथा बाहर बेरीगेट्स लगाए गए हैं। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस सुरक्षा का प्रबंध किया गया है। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा तथा मां शैलपुत्री के दर्शन कर सुखी जीवन की कामना की। श्रद्धालु जयंती देवी मंदिर सहित अन्य शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। माता के दर्शनों के लिए महिलाओं की संख्या अधिक थी। नवरात्रों में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रख कर मंदिर कमेटी द्वारा सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

मंदिर प्रबंध समिति ने महिला तथा पुरूषों के लिए मंदिर प्रांगण में बेरीकेटिंग की गई है। इस दौरान मंदिर की भव्य सजावट की गई। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिï से पुलिस की चौकसी की गई थी। नवरात्रों के शुभांरभ पर महाभारत कालीन राजकीय जंयती देवी मंदिर में रविवार को जयंती यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान मंदिर प्रांगण में कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन परोसा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub