केंद्र व प्रदेश सरकार ने पलवल जिला में करवाए चहुंमुखी विकास कार्य : कृष्णपाल गुर्जर


पलवल, 30 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा देश-प्रदेश सहित पलवल जिला में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय पलवल के विकास का होगा तथा पलवल जिला का और अधिक तेज गति से विकास होगा। केंद्रीय मंत्री गुर्जर रविवार को पलवल शहर के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक पर पलवल शहर के सौंदर्यीकरण से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करने उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी को चैत्र नवरात्रि सहित हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल जीवन की कामना की।
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार की ओर से पलवल जिला को साफ-स्वच्छ बनाने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सरकार की ओर से पलवल में सडक़ों का जाल बिछाया गया है और नेशनल हाईवे पर जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पलवल जिला आगे चलकर विकास की नई बुलंदियां छुएगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पलवल के विकास को और तेज गति से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर रखी गई मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।
हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने केंद्रीय मंत्री गौरव गौतम ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करते हुए कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला के नॉन स्टॉप विकास कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गांव से लेकर शहर तक सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्य करवाए गए हैं। पलवल शहर के सौंदर्यीकरण को चार-चांद लगाने का काम किया गया है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक पर लव हमारा पलवल सेल्फी प्वाइंट सहित क्लॉक टावर का बनवाया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल की तस्वीर अलग दिखाई देगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी को चैत्र नवरात्रि सहित हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व विधायक दीपक मंगला, नगर परिषद चेयरमैन डा. यशपाल, हरेंद्र पाल राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, डीएमसी मनीषा शर्मा, एलडी वर्मा, वाइस चेयरमैन नगर परिषद मनोज कुमार बंधु, राजीव कत्याल, हरकिशन पार्षद, अनिल नागर, प्रवीण ग्रोवर, विक्रम सिसोदिया, कार्यकारी अधिकारी सुनील रंगा, कार्यकारी अभियंता डालचंद सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग