पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर भड़का दलित समाज

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर भड़का दलित समाज


पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान पर भड़का दलित समाज


हल्द्वानी, 30 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की सचिव को लेकर की गई कथित टिप्पणी को लेकर दलित समाज में भारी आक्रोश है। इसी के चलते रविवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में नगर निगम के निर्दलीय मेयर प्रत्याशी एवं दलित नेता मनोज कुमार मन्नू के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दलित समाज के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसे समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी राज्य की सेवा कर रहे हैं और ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना पूरी तरह से गलत और निंदनीय है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मनोज कुमार मन्नू ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को तुरंत अपने शब्द वापस लेने चाहिए, अन्यथा पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मुद्दे पर संज्ञान नहीं लिया गया तो दलित समाज सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान को अनुचित समाज भी अपमानजनक मान रहा है, और पूरे राज्य में इसको लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। हालांकि, इस विवाद पर अब तक सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story

News Hub