सोनीपत:अवैध हथियार तस्करी मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 30 मार्च (हि.स.)। थाना बरोदा पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के एक मामले में तीसरे
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज
दिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकितनिवासी जागसी, जिला सोनीपत के रूप में हुई
है।
यह मामला 6 फरवरी 2025 का है, जब थाना बरोदा की जांच टीम सहायक
उपनिरीक्षक दलबीर के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। बिचपड़ी-बुटाना रोड पर तीन संदिग्ध
युवक दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का संकेत दिया गया। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन
दो युवकों को पकड़ लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रविंद्र
उर्फ बबलू मोहाना, सोनीपत और विकास उर्फ चंदू निवासी वजीरपुरा, सोनीपत के रूप में हुई। तलाशी के दौरान रविंद्र के पास से .32 बोर की देशी पिस्तौल
और एक जिंदा कारतूस मिला, जबकि विकास के पास से .32 बोर की पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस
बरामद हुए। इस पर शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बरोदा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस ने पहले ही रविंद्र और विकास को गिरफ्तार
कर लिया था। रविवार को अब तीसरे आरोपी अंकित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर हिरासत में
लिया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना