जींद : भाविप ने नए विक्रमी संवत् पर करवाया सामूहिक हवन

WhatsApp Channel Join Now
जींद : भाविप ने नए विक्रमी संवत् पर करवाया सामूहिक हवन


जींद, 30 मार्च (हि.स.)। भारत विकास परिषद् मंडी शाखा सफीदों द्वारा नए विक्रमी संवत् 2082 के अवसर पर रविवार को सफीदों नगर की पुरानी अनाज मंडी में विशाल सामूहिक हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजीव दीवान व संचालन उमेश दीवान ने की। इस अवसर पर पद्मश्री महावीर गुड्डू विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर आयोजित हवन में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर समाज की सुख-शांति की कामना की।

अपने संबोधन में चेयरमैन भ्श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि नवसंवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है और चैत्र नवरात्रि भी शुरू होती है। ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन की थी। उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के नाम पर विक्रम संवत की शुरुआत हुई थी। उनके शासनकाल में भारतवर्ष के एक बड़े हिस्से पर विदेशी शासक शकों का आधिपत्य था। वे प्रजा के साथ अन्याय करते थे। तब विक्रमादित्य ने शकों का शासन खत्म कर अपना राज स्थापित किया था। इस जीत की स्मृति में विक्रम संवत बनवाया गया। राजा विक्रमादित्य ने यह पंचांग शुरू करवाया गया था। अपने संबोधन में आयोजक संस्था के अध्यक्ष संजीव दीवान ने कहा कि भारत विकास परिषद सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना को लेकर समाजहित में कार्य करती है। भारतीय नववर्ष वैज्ञानिक और सार्वभौमिक उत्सव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub