पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन से फूटेगा सुनहरे भविष्य का लावा

बलिया, 26 मार्च (हि.स.)। योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर जिस तरह विकास योजनाओं की बहार देखने को मिल रही है, उसका असर जिले में साफ महसूस किया जा सकता है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन खादी बोर्ड द्वारा खादी नीति के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को पॉपकॉर्न मेकिंग मशीनें दी गईं। लाभार्थी इन मशीनों से अपने भविष्य का निर्माण करेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के हाथों मशीन और प्रमाण पत्र पाकर बाहर निकल रहे लोगों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। पापकार्न मशीन के अलावा मंत्री श्रीमती गौतम ने माटीकला टूलकिट वितरण योजना के अंतर्गत तीन लाभार्थियों को पगमिल मशीन एवं प्रमाण-पत्र दिया। इसके पहले ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में पांच लाभार्थियों को दिव्यांग पेंशन तथा पांच लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किया। इसी प्रकार उन्होंने सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 27 लाभार्थियों को डमी चेक वितरित किया। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दस लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया। राज्यमंत्री ने दस नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के दस लाभार्थियों को आवास की चाबी तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के दस छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया। राज्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 1935 स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि महिलाओं को रुपए 29 करोड़ धनराशि की सीसीएल ऋण का डमी चेक वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मां-बेटी मेला कार्यक्रम के तहत 20 माताओं को सम्मानित भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी