छत्तीसगढ़ः बीजापुर में नेशनल हाइवे में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ः बीजापुर में नेशनल हाइवे में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल


बीजापुर/रायपुर, 23 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के मद्देड थाना क्षेत्र के भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे-63 में रविवार शाम लगभग छह बजे नक्सलियों द्वारा गोरला नाले के पास गश्त से लौट रहे 15 जवानों से भरे पिकअप वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया। इसमें वाहन चालक सहित दो जवान घायल हुए हैं।

नक्सलियों ने विस्फोट के बाद जवानों पर फायरिंग भी की। जवानों के जवाबी हमले में नक्सली भाग खड़े हुए हैं। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि घटनास्थल के लिए बैकअप पार्टी रवाना कर दी गई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला हॉस्पिटल भेजा गया है। इनमें एक जवान को ज्यादा चोटें आई हैं।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story

News Hub