धूमधाम से निकला श्री प्रेमभाया सरकार का नगर संकीर्तन

जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा आयोजित 85 वाँ श्री प्रेमभाया महोत्सव पर त्रि-दिवसीय भक्ति संगीत समारोह के तीसरे दिन दिन में महिला मंडलों ने समां बांधा। शाम को नगर संकीर्तन प्रारंभ हुआ। नगर संकीर्तन युगल कुटीर जयलाल मुंशी के रास्ते से प्रारंभ होकर जाट के कुए का रास्ता, गोपीनाथ जी का मंदिर, बारह भाइयों का चौराहा , नाहरगढ़ रोड, चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, गोपाल जी का रास्ता, लाल जी सांड का रास्ता, अजायबघर का रास्ता, खूंटेटो का रास्ता खेजड़ो का रास्ता से खजाने वालों के रास्ते होते हुए गुजरा।
प्रवक्ता लोकेश शर्मा ने बताया कि बारह घंटे में श्रद्धालुओं ने पांच किलोमीटर चलते हुए नगर संकीर्तन मार्ग में 35 से अधिक मंदिरों के सामने से होकर गुजरे। इनमें भौमिया जी का मन्दिर , श्री गोपीनाथ का मन्दिर, महालक्ष्मी मंदिर, गोवर्धन नाथ जी का मन्दिर, छोटी चौपड़ पर चतुर्भुज जी का मंदिर, रोजगारेश्वर महादेव प्रमुख है।
लगभग दो दर्जन चौराहे, दो चौपड़ और पांच बाजार नगर संकीर्तन के साक्षी बने। नगर संकीर्तन का प्रारंभ दीपक शर्मा ने भजो राधे गोविंद भजो राधे के साथ किया। चेतन गहलोत ने घनश्याम म्हारा हिवडा में रम जाओ जी घनश्याम, मैं दास छू चरण कमल रो दास छू ओ जी प्यारा श्याम...,
राघव खण्डेलवाल ने ओ बतादे कित्त आऊ रे कन्हैया गइया वाले...., अभिषेक साहू ने कद आवोला कन्हैया म्हारे द्वार मैं ठाडु न्हालू बाठडली...,. नितीन शर्मा ने थाकि राधा पुकारें म्हाके द्वार आओ सा.. भजन गाकर माहौल को प्रेम भाया मय कर दिया। हरि मोहन गोयल, ऋषभ साहू, पुनीत खण्डेलवाल, सोमेश, प्रियांश भार्गव, केशव शर्मा सहित अन्य भक्तों ने भी भक्ति रस बरसाया। नगर संकीर्तन में घर घर से श्री प्रेमभाया सरकार की आरती उतारी गई और जगह जगह पुष्प वर्षा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश