कोरबा : प्रधानमंत्री मोदी की 30 मार्च को बिलासपुर सभा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

कोरबा, 23 मार्च (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिलासपुर यात्रा के मद्देनजर जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों, नगरीय निकायों और त्रि स्तरीय पंचायत पदाधिकारियों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस अहम बैठक में श्रम उद्योग मंत्री लखन देवांगन, जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा, गोपाल साहू, ननकी राम कंवर, रामदयाल उइके, महापौर संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, जोगेश लाम्बा, ज्योतिनंद दुबे, डॉ. राजीव सिंह, गोपाल मोदी, हितानंद अग्रवाल, अजय जायसवाल, राजेंद्र राजपूत, महामंत्री टिकेश्वर राठिया,भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण समेत जिले के विभिन्न मंडलों और निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे। कोर कमेटी की पहले बैठक होने के बाद फिर जनप्रतिनिधियों से चर्चाएं हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिलासपुर यात्रा की तैयारियों और जनसभा आयोजन को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। जनप्रतिनिधियों ने इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की और जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति से प्रदेश में नई योजनाओं और विकास कार्यों को गति मिलेगी।बैठक में जिले के सभी नगरपालिकाओं, नगर निगम और जनपद व जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी मौजूद थे। उन्होंने संगठनात्मक रणनीति तैयार करते हुए जनजागरण अभियान चलाने और आम जनता को प्रधानमंत्री की सभा से जोड़ने का संकल्प लिया।बैठक के अंत में जनप्रतिनिधियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की बिलासपुर यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी