आकांशु गोविल ने वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक का कार्यभार संभाला

WhatsApp Channel Join Now
आकांशु गोविल ने वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक का कार्यभार संभाला


प्रयागराज, 26 मार्च (हि.स.)। आकांशु गोविल ने बुधवार को प्रयागराज मण्डल में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक समन्वय का पदभार ग्रहण कर लिया है। यह पद श्रीकृष्ण शुक्ला के उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय में उप मुख्य परिचालन प्रबंधक स्पेशल के पद पर स्थानांतरण होने से रिक्त हुआ था।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इससे पूर्व आकांशु गोविल उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में कुम्भ मेला के लिए उप मुख्य परिचालन प्रबंधक स्पेशल पद पर कार्यरत थे। गोविल भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा (आईआरटीएस) के 2012 बैच के अधिकारी हैं।

उन्होंने बीटेक की शिक्षा 2010 में आईआईटी कानपुर से ली है। 2015 में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल में एरिया आफिसर के रूप में अपनी सेवा प्रारम्भ की। इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों मण्डल परिचालन प्रबंधक प्रयागराज मण्डल, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक आगरा एवं उप महाप्रबंधक कानपुर व आगरा मेट्रो के पद पर अपनी सेवायें दी हैं। आकांशु गोविल को अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ष 2017 में महाप्रबंधक पुरस्कार, 2019 में मुख्य परिचालन प्रबंधक पुरस्कार एवं 2019 में आयोजित कुंभ मेला के रेलवे बोर्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story

News Hub