सोशल मीडिया पर द्वेष फैलाने वाला वीडियो अपलोड करने पर युवक का चालान

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 21 मार्च (हि.स.)। सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो अपलोड कर सामाजिक द्वेष फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है। साथ ही उसे कड़ी फटकार लगाते हुए वीडियो डिलीट करवाया गया।

जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी राजशेखर पुत्र युद्धराज निवासी अकोढा खुर्द कोतवाली लक्सर, हरिद्वार ने सोशल मीडिया पर अन्य समाज के लोगों के लिए नकारात्मक टिप्पणी वाला वीडियो अपलोड किया था। वीडियो के वायरल होने पर सामाजिक द्वेष फैलने की संभावना के चलते पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपित युवक को कोतवाली बुलवाया। पुलिस ने आरोपित को कड़ी फटकार लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियो डिलीट करवाया और आरोपित का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। आरोपित ने अपने किए पर लिखित में माफी भी मांगी। पुलिस ने ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub