डिण्डौरी जिले में जल जीवन मिशन ने बदली जनजातीय अंचलों की तस्वीर, 24 गांवों में घर-घर पहुंचा शुद्ध पेयजल

भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत जनजातीय अंचलों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। डिंडोरी जिले के बैगा जनजातीय बहुल 24 गांवों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। वर्षों से जल संकट से जूझ रहे इन गांवों के हजारों परिवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे अब वे सीधे नल से स्वच्छ पेयजल प्राप्त कर रहे हैं। यह जानकारी शनिवार को जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने दी।
जल संकट से समाधान की ओर
उन्होंने बताया कि डिण्डौरी जिले के इन गांवों में अब तक ग्रामीण नदी-नालों और परंपरागत जलस्रोतों पर निर्भर थे, जिससे उन्हें न केवल लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, बल्कि दूषित जल सेवन से बीमारियों का भी सामना करना पड़ता था। अब पीएचई विभाग द्वारा स्थापित आधुनिक वाटर यूनिट्स के माध्यम से हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। खारीडीह ग्राम पंचायत के उफरी और बाहरपुर गांव के निवासियों ने बताया कि पहले पेयजल की व्यवस्था चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल गए हैं।
सरकार की प्रतिबद्धता: ‘हर घर जल’ संकल्प की ओर एक और कदम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पहल को राज्य के जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने इसे जनजातीय अंचलों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले हर नागरिक को पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा सहज रूप से उपलब्ध हों। जल जीवन मिशन के अंतर्गत डिंडोरी में हुआ यह कार्य प्रदेश के अन्य जनजातीय अंचलों के लिए भी एक आदर्श प्रस्तुत करता है। इस पहल से न केवल जल संकट का समाधान हुआ है, बल्कि जलजनित बीमारियों पर भी नियंत्रण पाया जा रहा है। ग्रामीणों के लिए यह सिर्फ पानी की उपलब्धता का विषय नहीं, बल्कि एक बड़े बदलाव का संकेत है, जिससे उनका स्वास्थ्य और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आया है। राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के हर गांव तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के अपने लक्ष्य की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, जिससे प्रदेश का हर नागरिक इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर