छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर, हथियार समेत विस्फोटक बरामद

WhatsApp Channel Join Now

बीजापुर, 29 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले बासागुड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत टेकमेटा, नरसापुर के जंगल में आज शनिवार को पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हो गया। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।

एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि डीआरजी बीजापुर और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर नरसापुर टेकामेटला की ओर निकली थी। जंगल में माओवाद‍ियों के बीच सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक माओवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर द‍िया। सुरक्षाबलों ने शव बरामद कर ल‍िया है, फ‍िलहाल अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आसपास क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

Share this story

News Hub