मोबाइल लूट के दो आरोपित गिरफ्तार, विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया

WhatsApp Channel Join Now




हरिद्वार, 26 मार्च (हि.स.)। झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है।पुलिस के अनुसार, 25 मार्च को डॉ. मनीष बर्त्वाल पुत्र भगत सिंह बर्त्वाल, निवासी वार्ड न. 3, कोटेश्वर मोहल्ला, रुद्रप्रयाग ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात स्कूटी सवारों ने उनका मोबाइल लूट लिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपितों को धर दबोचा और एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अमन कुमार (20 वर्ष) निवासी मच्छी तालाब, जमालपुर कलां, थाना कनखल, हरिद्वार और कृष भाटिया (18 वर्ष) निवासी राजा गार्डन, ओलिविया स्कूल के पास, थाना कनखल, हरिद्वार व एक विधि विवादित किशोर के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub