पुलिस ने श्रीनगर में नशा मुक्त भारत अभियान पर वाद-विवाद का किया आयोजन
श्रीनगर , 20 मार्च (हि.स.)। सिविक एक्शन प्रोग्राम (सीएपी) 2024-25 के तहत पुलिस ने बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल सौरा (बीएचएचएस सौरा) में नशा मुक्त भारत अभियान पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्लस्टर सौरा के आस-पास के संस्थानों के छात्रों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जजों के एक पैनल ने शीर्ष 3 वक्ताओं को स्थान धारक घोषित किया जिन्हें नकद पुरस्कार और भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिए गए और सभी उपस्थित लोगों को पैक किए गए रिफ्रेशमेंट बॉक्स वितरित किए गए।
यह पहल नशा मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता और चर्चा को बढ़ावा देने के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस के प्रयासों का हिस्सा है जो भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। इस कार्यक्रम ने नशा मुक्त भारत अभियान के महत्वपूर्ण मुद्दे पर जागरूकता और चर्चा को सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता