गुरुग्राम: शराब ठेकेदार हत्याकांड में शूटर टेकचंद से पुलिस की करनाल में मुठभेड़

WhatsApp Channel Join Now

-आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के घुटने पर लगी गोली

-मोबाइल करनाल में छिपाने की बात कही तो पुलिस पिस्टल बरामद कराने करनाल पहुंची

-मोबाइल निकालने की बात कहकर निकाली पिस्टल और पुलिस पर हमला कर दिया

गुरुग्राम, 22 मार्च (हि.स.)। हयातपुर गांव में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा है। आरोपी ने करनाल में अपना मोबाइल छिपाने की बात पुलिस को कही। पुलिस जब उसके बताए स्थान पर उसे लेकर पहुंची तो उसने मोबाइल की जगह वहां से पिस्टल निकालकर पुलिस पर गोलियां दाग दीं। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में उसके घुटने पर गोली लगी। शनिवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को करनाल कल्पना चावला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस टीम द्वारा हयातपुर हत्याकांड के शूटर टेकचंद को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश करके सात दिन के रिमांड पर लिया गया था। आरोपी टेकचन्द ने पुलिस पूछताछ में वारदात के दौरान प्रयोग किया गया मोबाइल फोन करनाल में छिपाकर रखने की बात कही थी। गुरुग्राम पुलिस 21 मार्च की रात करीब 10.30 बजे आरोपी को साथ लेकर करनाल में छुपाए गए मोबाइल फोन को बरामद करने पहुंची। पुलिस टीम आरोपी को उसके बताए गए स्थान थाना मधुबन, करनाल के क्षेत्र में पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को छुपाए गए मोबाइल फोन निकालने के लिए कहा तो आरोपी ने उस स्थान से एक पिस्टल निकाली और पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

इस दौरान एक गोली एएसआई हरीश को छूकर निकली। आरोपी ने फायर करते हुए भागने की कोशिश ी तो पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही में फायर किए। एक गोली आरोपी टेकचंद के घुटने में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को काबू करके उपचार के लिए कल्पना चावला अस्पताल करनाल में दाखिल कराया गया। इस वारदात में आरोपी की तरफ से तीन व पुलिस की तरफ से दो फायर हुए।

18 मार्च 2025 ठेकेदार की गोली मारकर की थी हत्या

बता दें कि 18 मार्च 2025 को पुलिस चौकी सेक्टर-93 क्षेत्र में जोतराम चौक हयातपुर में शराब के ठेकेदार दिनेश यादव के कार्यालय में गोलियां दागी गई थी। इस हमले में बलजीत निवासी हयातपुर, रविंद्र निवासी उत्तर-प्रदेश वर्तमान निवासी हयातपुर व राम कौशिक निवासी हयातपुर के गोली लगी। गोली लगने से बलजीत की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटनास्थल पर मृतक बलजीत के भतीजे दिनेश ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इन्होंने झज्जर में शराब के काफी ठेके लिए हुए हैं। इससे पहले एक विपक्षी पक्ष जिसमें ओम भगवान, दीपक, मोहित भूरिया, नरेश सेठी ठेके लेते आए थे। इनके द्वारा ठेके लेने पर वे लोग इनसे रंजिश रखने लगे थे।

उप-निरीक्षक ललित कुमार इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर गुरुग्राम पुलिस टीम ने आरोपी टेकचंद उर्फ मोहित निवासी खेड़ा खुरामपुर गुरुग्राम को नजदीक गांव नजफगढ़ से तथा वारदात में संलिप्त रहे दूसरे आरोपी मोहित निवासी बेरी गेट झज्जर 20 मार्च को धनकोट गुरुग्राम से काबू किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub