वाराणसी में अप्रैल में पूरे माह चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, घर-घर दस्तक देंगे स्वास्थ्यकर्मी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी संचालित होगा, जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और रोगों की स्क्रीनिंग करेंगे। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के समन्वय से संचारी रोगों की रोकथाम हेतु यह अभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्त सहयोगी विभाग ठोस कदम उठाएं और डेंगू, मलेरिया, टीबी, फाइलेरिया आदि रोगों की रोकथाम सुनिश्चित करें। इसके तहत पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए, नालियों एवं तालाबों की सफाई की जाए, लार्वी साइडल स्प्रे किया जाए और खराब इंडिया मार्क-2 हैंडपंपों की मरम्मत कराई जाए। इसके साथ ही, हाई-रिस्क वाले क्षेत्रों की विशेष निगरानी की जाए ताकि वेक्टर घनत्व को नियंत्रित किया जा सके।

कोल्ड फॉगिंग एवं हीट वेव से बचाव के लिए होंगे विशेष प्रयास
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कोल्ड फॉगिंग कराई जाए ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। साथ ही, गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वच्छ और ठंडे पेयजल की व्यवस्था की जाएगी, गर्मी से बचाव हेतु शेल्टर्स बनाए जाएंगे और प्रमुख स्थानों पर तापमान संबंधी सूचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी।

स्वास्थ्य विभाग करेगा निगरानी, नगर निगम करेगा व्यापक प्रचार-प्रसार
नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगर निगम को निर्देशित किया गया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए माइकिंग और अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। विशेष रूप से झुग्गी-झोपड़ी एवं स्लम इलाकों में सफाई अभियान तेज किया जाएगा। जलजमाव की निकासी, कीटनाशक छिड़काव, फॉगिंग, और मच्छरों के प्रजनन स्थलों का नाश किया जाएगा। इसके अलावा, मोहल्ला निगरानी समिति इन सभी कार्यों का अनुश्रवण करेगी।


10 से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देंगी। वे लोगों का आभा आईडी बनाने के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ एवं कालाजार जैसी बीमारियों से जुड़ी जागरूकता फैलाने का काम करेंगी।

विभिन्न विभागों का समन्वय रहेगा अहम
इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायतीराज, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, दिव्यांगजन कल्याण, कृषि एवं सिंचाई विभाग सहित अन्य विभाग मिलकर कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग रहेगा। माइक्रो प्लान के तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता "क्या करें, क्या न करें" की जानकारी हर घर तक पहुंचाएंगी। बैठक में एसीएमओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डिप्टी सीएमओ, डीपीआरओ, डीपीओ (आईसीडीएस), जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि, यूनिसेफ से डॉ. शाहिद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Share this story

News Hub