झज्जर : जल संरक्षण के उपाय अपनाने पर दिया जोर

झज्जर, 22 मार्च (हि.स.)। बेरी उपमंडल के गांव बाकरा में विश्व जल दिवस के अवसर पर शनिवार काेे खंड स्तरीय जल संरक्षण अभियान एवं 'कैच द रेन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का खंड स्तर पर लाइव प्रसारण भी इस अवसर पर दिखाया गया। कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्य स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कमेटी के सदस्य राजेंद्र कुमार जांगड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का बीडीपीओ राजा राम व सरपंच नीलम ने स्वागत किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व जल दिवस का आयोजन इस बात का प्रतीक है कि जल हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे संरक्षित रखना अनिवार्य है। उन्होंने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2050 तक देश की 50 प्रतिशत आबादी को पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। इसलिए जल संरक्षण के उपायों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। जल का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए।
इस अवसर पर बीडीपीओ राजा राम ने स्वच्छ जल पीने और गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम धांधलान के स्टेडियम में सोखते गड्ढे के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इसी प्रकार, ग्राम गोधड़ी में स्कूल व आंगनवाड़ी, ग्राम सफीपुर में स्टेडियम के पास भी सोखते गड्ढे के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। खंड समन्वयक पूनम सैनी ने भी ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सफाई कर्मचारी सीता को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों से उन्होंने अपील की कि वे खुले नलों पर टोंटियां लगाएं और कैच द रेन अभियान के तहत वर्षा जल संचयन को प्राथमिकता दें। उन्होंने छात्रों को जल संरक्षण पर तकनीकी शिक्षा के तहत प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र, सरपंच पहाड़ीपुर सुनील, सरपंच धांधलान कृष्ण कुमार, सरपंच गोधड़ी मनबीर, सरपंच सफीपुर संदीप कुमार, स्वयंसेवी यादराम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बबीता, स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूजा व शीला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज