सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस का सड़क सुरक्षा अभियान 64 चालान किए

सोनीपत, 22 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
में यातायात पुलिस का सड़क सुरक्षा के लिए विशेष अभियान लगातार जारी है। इस अभियान
के तहत सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे
हैं। शनिवार को पुलिस ने भारी वाहनों के लिए बाईं लेन में चलने के नियम का पालन न करने
वाले 64 वाहनों के चालान किए। इसके अलावा, वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म के खिलाफ भी कार्रवाई
की गई और 9 चालान काटे गए। इन सभी चालानों से कुल एक लाख इकतीस हजार रुपये का जुर्माना
वसूला गया।
पुलिस
प्रवक्ता रविद्र सिंह का कहना है कि भारी वाहनों को बाईं लेन में चलाने के लिए चालकों
को जागरूक किया जा रहा है ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके। साथ ही, वाहनों पर ब्लैक
फिल्म का इस्तेमाल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त ने बताया
कि यह अभियान सड़क पर सुचारू आवागमन और लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
इसके
लिए पुलिस ने एनएच-44, केजीपी हाईवे, केएमपी, 334बी और गोहाना-पानीपत नेशनल हाईवे पर
सघन जांच की। नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 36 हजार रुपये के चालान
भारी वाहनों के लिए और 90 हजार रुपये ब्लैक फिल्म के लिए वसूले गए। साथ ही, एक नाबालिग
को वाहन चलाते पकड़ा गया, जिसका पांच हजार रुपये का चालान काटा गया। नाबालिग के परिजनों
को हिदायत दी गई कि बच्चों को वाहन न चलाने दें, इससे उनकी और दूसरों की जान खतरे में
पड़ सकती है। पुलिस
समय-समय पर स्कूलों में जाकर नाबालिग चालकों के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही
है। ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि सड़क नियमों का पालन करें, निर्धारित
गति सीमा में चलें और बाईं लेन का इस्तेमाल करें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि
सड़कें सुरक्षित बन सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना