सिरसा: नशा स्वस्थ समाज के लिए अभिशाप: एसपी विक्रांत भूषण

सिरसा, 22 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशा स्वस्थ समाज के लिए एक अभिशाप है जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है। समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के लिए सभी लोगों को मिलकर एक बड़ा सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। एसपी विक्रांत भूषण शनिवार को रानियां में नशा मुक्ति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब समाज का प्रत्येक नागरिक अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी जिम्मेवारी लेगा तभी हम इस अभियान में पूरी तरह से कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह प्रण लेना होगा कि न तो वह स्वयं नशा करेगा और न ही अपने आस-पास के लोगों को नशा करने देगा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा खेलों में लगाएं तथा बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें। नशे के खिलाफ चलाए जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अग्रणी भूमिका निभाए तथा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशा को समाज से पूरी तरह से नष्ट किया जा सके।
एसपी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य का निर्धारण कर कड़ी मेहनत के बलबूते पर अपनी मंजिल प्राप्त कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा नशे के सौदागरों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों तथा आमजन के सहयोग से अब तक जिला के 157 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 12 वार्ड को नशा मुक्त किया जा चुका हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar