हत्या के मामले में दो नाबालिग पकड़े गए
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। द्वारका जिला पुलिस ने बिंदापुर इलाके में चार माह पूर्व हुए झगड़े का बदला लेने के लिए एक नाबालिग ने पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से चाकू मंगवाया फिर अपने नाबालिग दोस्त के साथ एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी। घटना में मृतक का साथी भी चाकू लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बीती देर रात धर दबोचा है। उनके कब्जे से निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
द्वारका जिले के
डीसीपी अंकित सिंह ने शनिवार को बताया कि बिंदापुर इलाके में बीती देर रात प्रताप गार्डन में चाकूबाजी की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला राजू नामक युवक तथा उसके दोस्त पर चाकू से हमला किया गया था। राजू की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई थी जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस संबंध में बिंदापुुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। द्वारका जिले की एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। इसमें वारदात के बाद हमलावर भागते नजर आए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने 1 घंटे के भीतर आरोपित नाबालिग को डाबड़ी के एकता मार्केट से दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर चाणक्य पैलेस इलाके से दूसरे नाबालिग को भी पकड़ लिया गया। दोनों की निशानदेही पर कूड़ेदान में छिपाया गया चाकू बरामद कर लिया गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिग ने बताया कि उसकी मृतक राजू के साथ करीब चार माह पहले कहासुनी हो गई थी। इसके बाद उसने बदला लेने का मन बना लिया था। इसके लिए नाबालिग ने ऑनलाइन चाकू मंगवाया और अपने नाबालिग साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी